’उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व प्रगति हुई है’-सरस्वती नरेन्द्र साहू
उतई महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विविध गतिविधियों का आयोजन

उतई/शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विविध गतिविधियों को आयोजित किया गया। इस क्रम में ’छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के विकास की चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष एवं नगर पंचायत उतई की अध्यक्ष सरस्वती नरेन्द्र साहू थीं। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शुभा शर्मा ने की। इस अवसर पर सरस्वती नरेन्द्र साहू ने कहा कि “पिछले पच्चीस वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। आज गाँव और कस्बों तक महाविद्यालय का प्रसार हुआ है, जिसके कारण अपने घर के आस-पास युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है। खासकर लड़कियों की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इससे भागीदारी बढ़ी है।” महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शुभा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “पिछले पच्चीस वर्षों में छत्तीसगढ़ का बहुआयामी विकास हुआ है। आर्थिक प्रगति के साथ मानवीय संसाधन और तकनीक के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।” संगोष्ठी के दौरान वनस्पति शास्त्र स्नातकोत्तर की छात्रा टिशा चक्रधारी एवं प्राध्यापक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ. सियाराम शर्मा, प्रो. रितेश कुमार नायक ने अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रीता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय में टेक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बी.एस.सी., बी.ए., बी.कॉम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा बी.एस.सी., बी.ए., बी.कॉम. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रथम चरण के उपरान्त 12 विद्यार्थियों का चयन अगले चक्र के लिए किया गया। इस क्रम में कुल चार समूहों-महानदी, शिवनाथ, इन्द्रावती एवं अरपा- ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में महानदी टीम विजेता एवं शिवनाथ टीम उपविजेता रही। दोनों विजेता समूहों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान श्रेष्ठ संदर्भ ग्रंथों, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिससे विद्यार्थी महाविद्यालय के श्रेष्ठ ज्ञान कोष से परिचित हुए। एन.एस.एस., एन.सी.सी. के द्वारा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिसमें छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास एवं समय-समय पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलायी गयी लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की बैठक में करीब 25 भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने महाविद्यालय की प्रगति के साथ-साथ प्रदेश में उच्च शिक्षा में हुए अभूतपूर्व विकास को रेखांकित किया। भूतपूर्व छात्र, पत्रकार, सुरेन्द्र शर्मा ने महाविद्यालय से आत्मीय जुड़ाव और लगाव की चर्चा की। जनप्रतिनिधि, सतीश पारख, लक्ष्मी नारायण साहू, करण कुमार सेन, लाकेश, सोनू राजपूत, शिवनारायण देशमुख ने नगर पंचायत की ओर से महाविद्यालय को सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में भूतपूर्व विद्यार्थियों की नियमित बैठकें बुलाने, संगठन को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किये जाने, उतई नगर से कॉलेज मैदान में पहुंच मार्ग बनाये जाने, मिलेट कैफे की शुरूआत किये जाने के सुझाव भी आये। अगली बैठक में अधिक से अधिक भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को जोड़ने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में उमाकांत चन्द्राकर ने संघ के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्यारह हजार रूपये की राशि प्रदान किये जाने की घोषणा की। दुर्ग जिला रोजगार कार्यालय एवं साइंस कॉलेज दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेला में महाविद्यालय के चार छात्रों ने अपनी भागीदारी की, जिनमें बी.सी.ए. के छात्र राजीव चक्रधारी एवं टिकरांत साहू का चयन अगले चरण के लिए किया गया। रजत जयंती से संबद्ध समस्त आयोजनों के दौरान डॉ. पी. वसंत कला, प्रो. अर्चना पाण्डेय, डॉ. विद्या पंचांगम, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. पंकज सोनी, प्रो. संदीप कुमार सोनी, डॉ. समीर दशपुत्रे, प्रो. राकेश मिंज, श्री लोकेश्वर कुमार ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया।

Date: 20-09-2025